कालापीपल: ग्राम टीलियाखेड़ी में नवमी पर देवमहाराज की बाड़ी निकाली गई, बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे
बुधवार को कालापीपल तहसील के ग्राम टीलियाखेड़ी में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी देव महाराज की बाड़ी निकाली गई।बाड़ी गांव से शुरू होकर पुराना खेड़ा तक पहुंची,वही बाड़ी में शामिल पंडा जी का कई स्थानों पर पुष्प अर्पित कर स्वागत किया गया। बाड़ी पुराना खेड़ा पहुंची जहां मौजूद लोगों ने देवी देवताओं से मन्नते मांगी तो वही गांव के सुख शांति की कामना की गई।