रतलाम: नवरात्रि के पहले दिन रतलाम में झमाझम बारिश, सड़कों पर पानी भरने के बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ
Ratlam, Ratlam | Sep 22, 2025 रतलाम में नवरात्रि का पहला दिन और हुई तेज बारिश जिससे कि शहर की सड़के लबालब हो गई बता दे कि जिले में दिन भर उमस भरी गर्मी के बाद शाम होते होते दिन ढल रहा था और फिर अचानक झमाझम बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. आसमान में सुबह से बादल के कारण दिन उमस में गुजरा.और शाम होते ही धूप-छांव का दौर चलता रहा. शाम से घने बादल आने शुरू हो गये ।