लंभुआ: चांदा थानाक्षेत्र के राजवाड़े रामपुर गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आया युवक, बाल-बाल बची जान
सुल्तानपुर जिले के चांदा थाना के ग्राम राजवाड़े रामपुर निवासी राममिलन बनवासी पुत्र राम सुमेर बनवासी शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे करंट की चपेट में आकर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, राममिलन सूखे शीशम के पेड़ पर चढ़कर हाथ में कटवासी और लग्गी लेकर लकड़ी तोड़ रहे थे। पेड़ के ठीक ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुज़र रही थी। लकड़ी तोड़ते समय उनका हाथ अचानक बिजली के तार से ट