नर्मदा तट पर स्थित प्रमोद गुरु बालापीर धाम महंतवाड़ा में सोमवार को दोपहर 2:30 बजे को झरिया (मेहरा) समाज का विशाल सामाजिक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन झारिया (मेहरा) कल्याण संघ मण्डला के तत्वावधान में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता झारिया (मेहरा) कल्याण संघ मण्डला के अध्यक्ष बसंत झारिया ने की। सम्मेलन का शुभारंभ गुरु महिमा पाठ से हुई।