राघोगढ़: राघोगढ़ थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के दो मामलों में फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
Raghogarh, Guna | Sep 16, 2025 गुना में राघोगढ़ थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के दो मामलों में फरार वारंटी पकड़ा है। 16 सितंबर को एसडीओपी दीपा डोडवे ने बताया, वर्ष 2018 और 2019 में आरोपी विक्की कोरी पर धारदार हथियार के दो प्रकरण दर्ज थे। न्यायालय कार्यवाही से लगातार फरार रहने पर आरोपी के स्थाई वारंट जारी थे। 16 सितंबर को सूचना पर गिरफ्तार कर राघौगढ़ न्यायालय में पेश किया गया।