पटमदा: पटमदा में दिवंगत सहायक अध्यापक के परिवार की मदद के लिए आगे आया शिक्षक समाज, मिली राहत
पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड के शिक्षकों ने मंगलवार को दिवंगत सहायक अध्यापक तरणी सहिस के बनकुंचिया स्थित घर 5:00 पहुंचकर परिजनों को दो किस्तों में करीब 40 हजार की सहयोग राशि सौंपी। पिछले दिनों ब्रेन हैमरेज से उनका निधन हो गया था जिसके बाद परिजन असहाय महसूस कर रहे थे।