करनैलगंज स्थित नवीन मंडी स्थल पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। बुधवार करीब 12 बजे एसडीएम नेहा मिश्रा के नेतृत्व में बुलडोजर चलाकर 100 से अधिक अवैध कब्जे हटाए गए, जिससे मंडी परिसर अतिक्रमण मुक्त हो गया। पूर्व में दिए गए नोटिस और चेतावनियों के बाद यह कार्रवाई की गई। प्रशासन ने भविष्य में दोबारा अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।