सिवनी: तेज आवाज वाले साइलेंसर की बुलेट पर न्यायालय ने लगाया ₹15 हजार का जुर्माना
Seoni, Seoni | Nov 24, 2025 सिवनी शहर में एवं आसपास तेज आवाज साइलेंसर एवं फटाका जैसी आवाज बुलेट मोटरसाइकिल शहर में ध्वनि प्रदूषण फैलाता नजर आ रही थी जिस पर थाना कोतवाली के द्वारा कई बुलेट एवं मोटरसाइकिल जिसमें तेज आवाज मॉडिफाई साइलेंसर लगा हुआ है एक अभियान शुरू किया गया जिस पर टिगगा मोहल्ला सिवनी निवासी फैजान की मोटरसाइकिल पर कार्यवाही की गई जिस पर माननीय न्यायालय के द्वारा बुलेट चालक