कोटड़ी: कोठाज में छप्पन भोग महोत्सव, श्रद्धा का सैलाब उमड़ा
कोठाज चारभुजानाथ मंदिर में आज बुधवार दोपहर करीब 4 बजे को भव्य छप्पन भोग महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हजारों भक्तों ने दर्शन व आरती में भाग लेकर ठाकुरजी के जयकारों से वातावरण गुंजा दिया। कार्तिक पूर्णिमा पर भक्ति संगीत, आरती और दीपमालाओं से मंदिर परिसर आलोकित हुआ। विधायक गोपीचंद मीणा, पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर, प्रधान करण सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों ने ठाकुरज