नवाबगंज: बाराबंकी में जलते दीये से घर में लगी आग, पूरा घर जल गया, राशन, कपड़े और ₹20 हजार नकद राख
बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र के नहामऊ गांव में बुधवार सुबह करीब 3:30 बजे एक घर में भीषण आग लग गई। जलते दीये से भड़की इस आग में सुशील पुत्र तुंगनाथ का पूरा घर जलकर राख हो गया। इस हादसे में घर में रखा सारा राशन, कपड़े, घरेलू सामान और लगभग 20 हजार रुपये की नगदी जल गई।जानकारी के अनुसार, सुशील के घर में रोज की तरह एक दीया जल रहा था।