विभूतिपुर: विभूतिपुर क्षेत्र में सामोचकेवा की धूम, मिथिला की जीवंत परंपरा
विभूतिपुर क्षेत्र में सामो चकेवा की धूम है। बताया जाता है कि भाई-बहन के अटूट प्रेम के इस प्रेम पर्व को बड़े ही धार्मिक हर्षोल्लास के साथ बहने मनाती है ।पूरे विभूतिपुर क्षेत्र में इसको लेकर खास आयोजन होता दिखाई जा रहा है।