सोहागपुर: नगर में धूमधाम से सम्पन्न हुई बाबा खाटू श्याम जी की विसर्जन यात्रा, परमट चौक में भंडारे का आयोजन
पिपलेश्वर महादेव शिव मंदिर, स्टेशन रोड से बाबा खाटू श्याम जी की भव्य विसर्जन यात्रा रविवार की शाम 6 बजे लगभग निकाली गई। भक्तों की भारी भीड़ ने इस धार्मिक आयोजन में उत्साह और श्रद्धा का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन और झांकियों के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। यात्रा का विसर्जन नवलपुर सोन नदी में किया गया।