सहारनपुर: अतिदलित हिताय फाउंडेशन ने भगवान वाल्मीकि चौक निकट राकेश कैमिकल पर भगवान वाल्मीकि का प्रकटोत्सव मनाया
अतिदलित हिताय फाउन्डेशन द्वारा भगवान वाल्मीकि चौक निकट राकेश कैमिकल पर भगवान वाल्मीकि के प्रकटोत्सव पर एक कार्यक्रम मंगलवार दोपहर 2:00 बजे आयोजित किया गया। जिसमें भगवान वाल्मीकि की पूजा अर्चना और पाठ किया गया तथा प्रसाद वितरण भी किया गया।