हनुमानगढ़: गांव मक्कासर में माता शांति देवी इन्सां ने मरणोपरांत शरीर चिकित्सा रिसर्च के लिए दान किया, अर्थी को कंधा देकर निभाया फर्ज
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की ओर से चलाई जा रही 'अमर सेवा मुहिमÓ के तहत हर रोज एक नया दधीचि सामने आ रहा है। दधीचियों की इस श्रृंखला में अपना नाम शामिल करवाया है हनुमानगढ़ ब्लॉक के गांव मक्कासर की निवासी डेरा सच्चा सौदा सेवादार माता शांति देवी इन्सां (75) पत्नी लालचंद असीजा ने। जीते जी मरणोपरांत शरीरदान करने का प्रण लिया था।