मिर्ज़ापुर: निफ़रा गांव में स्नान कर रहे पांच बच्चों में से दो की डूबने से हुई मौत, सीओ सिटी बोले- छठ पूजा का आयोजन नहीं
विंध्याचल थाना क्षेत्र के निफरा गांव में साथियों के संग स्नान कर रहे दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सीओ सिटी विवेक जावला ने बताया कि घाट पर कोई भी छठ पूजा का आयोजन नहीं किया गया था। पांच बच्चे स्नान कर रहे थे जिनमें से तीन को बचाया गया, दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में ओम पांडे पुत्र दिनेश पांडेय 18 वर्ष और अनुराग सरोज पुत्र मनोज सरोज शामिल हैं।