गुलाबगंज: गुलाबगंज अंडरब्रिज पर पिछले माह हुए 9 हादसे, PWD ने रेलवे गेट के सामने रेडियम बोर्ड लगाए, हादसे रुकेंगे
गुरुवार शाम 4 बजे गुलाबगंज के पास रेलवे अंडरब्रिज जो फाटक बंद होने के बाद प्रारंभ किया गया था यहां अक्सर हद से घटित होते थे अंधेरे के समय बंद फाटक और अंडर ब्रिज का अंदाजा न होने के कारण दो पहिया और चार पहिया वाहन यहां दुर्घटना का शिकार होते थे पिछले महीने ही यहां तकरीबन 9 छोटी बड़ी घटनाएं हो चुकी है। रहवासी राजकुमार ने बताया यहां हुए काम हादसे रूकेगें।