अमेठी जिले की जगदीशपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश पासी का एक विवादित बयान बीती रात सामने आने के बाद से ही राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। गुरुवार सुबह दस बजे मिली जानकारी के अनुसार विधायक ने खुले तौर पर कहा है कि उन्हें मुस्लिम वोटों की कोई आवश्यकता नहीं है और वह इसी सोच के साथ राजनीति करते हैं।