सूरतगढ़ के सदर थाना क्षेत्र मे तरुण नामक एक युवक पशु के टकरा जाने से घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए श्रीगंगानगर के निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया। इस युवक की दौराने इलाज मौत हो जाने पर सदर थाना मे मर्ग दर्ज करवाई गई है। पुलिस से गुरुवार रात इस संबंध मे जानकारी मिली। बताया कि इसे लेकर आदर्श कॉलोनी निवासी परिजनों ने रिपोर्ट दी है।