भानपुरा: लेंदी कला में दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत
भानपुरा तहसील क्षेत्र के लेदी कला गांव में गौशाला के पास एक्सीडेंट हुआ मिली जानकारी अनुसार जिसमें दो मोटर सायकल की आपसी भिड़त में आमने-सामने मोटरसाइकिल टकराई जिससे सब्जी वाले श्याम राठौर पिता मांगीलाल निवासी ओसारा की एक्सीडेंट के दौरान मृत्यु हो गई । सामने दो पहिया वाहन से अर्जुन पिता जोधराज एवं योगेश पिता कन्हैयालाल भी गंभीर रूप से घायल हुए।