शेखपुरा: जेल से छूटते ही बवाल, थाना अध्यक्ष पर हमला करने वाला डीह कोसुम्भा गांव का बाढो केवट फिर गिरफ्तार
कोरमा थाना अध्यक्ष मुरारी कुमार पर हमला करने वाले आरोपी बाढो केवट को पुलिस ने फिर से बुधवार 2:00 बजे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हाल ही में कोर्ट से जमानत पर बाहर आया था। जानकारी के अनुसार, डीह कोसुम्भा गांव निवासी बाढो केवट शराब के नशे में गांव में हंगामा कर रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर कोरमा थाना, बाउघाट थाना और डायल 112 की संयुक्त टीम ने छापेमारी किया।