सतना जिला अंतर्गत बाबूपुर चौकी के नजदीक ट्रक की चपेट में आने से बुलट सवार शिक्षक ट्रक के नीचे जा घुसा और ट्रक का पहिया चढ़ा।जिस वजह से शिक्षक की मौके पर हुई मौत। बाबूपुर पुलिस मृतक शव परीक्षण उपरान्त शव परिजनों को सौप घटना क्रम की विवेचना में जुटी।मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला कॉयम कर ट्रक को पकड़ ट्रक चौकी में खड़ा करवाते हुए विवेचना में जुटी।