मांट: प्रेमानन्द महाराज अचानक पहुंचे राधा रानी मानसरोवर, वीडियो आया सामने
Mat, Mathura | Nov 10, 2025 मांट के निकट राधा रानी मानसरोवर मंदिर में वृन्दावन के प्रसिद्ध सन्त प्रेमानन्द जी महाराज रविवार की शाम को अपने परिकरों के साथ आये और राधा रानी के दर्शन कर नाम जप किया,मानसरोवर के समीप बैठकर भजन कीर्तन भी किया,मन्दिर सेवायत जगदीश प्रधान ने उनको प्रसादी भेंट की,इस सब का वीडियो आज सोमवार की दोपहर दो बजे सामने आया,और सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।