सरायरंजन: सराय रंजन थाना पुलिस ने खालिसपुर से आर्म्स एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
सराय रंजन थाना की पुलिस ने खालिसपुर से आर्म्स एक्ट के एक आरोपी चरित्र चौरसिया के बेटे बिंदेश्वर चौरसिया को गिरफ्तार करते हुए यह भेज दिया पाया जाता है कि वह 302, 307 और शस्त्र अधिनियम का आरोपी था।