आलमनगर: आलमनगर कडामा मार्ग पर मिली नवजात बच्ची, विभाग ने लिया कब्जे में
आलमनगर कडामा मार्ग पर ड्रेनेज में जिंदा नवजात बच्ची मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने बच्ची को ड्रैनेज से बाहर निकाला। बताया जा रहा है की बच्ची जिंदा और एकदम स्वस्थ थी। सूचना प्राप्त होने के बाद विभागीय टीम व पुलिस टीम मौके पर पहुंची उन्होंने बच्ची को अपने कब्जे में लिया और वापस मधेपुरा ले गई।