बिसाऊ थाना क्षेत्र में गैंगरेप की सनसनीखेज घटना को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। घटना के विरोध में कस्बे के विभिन्न सामाजिक संगठनों, युवाओं और आम नागरिकों ने एकजुट होकर रैली निकाली और सैकड़ों की संख्या में बिसाऊ थाने पहुंचकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने मामले में आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की।