भीटी: जन शिक्षण केंद्र ने घरेलू हिंसा विरोधी पखवाड़े के बीच भसमा में मनाया संविधान दिवस, दिलाई शपथ
जन शिक्षण केंद्र की ओर से भसमा और बनवा गांव में बुधवार शाम 5 बजे 16 दिवसीय घरेलू हिंसा विरोधी पखवाड़ा के बीच संविधान दिवस मनाया गया। जिसमे सावित्री बाई फुले नारी संघ, वायस आफ पीपुल और नारी शक्ति मोर्चा के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। केंद्र की सचिव पुष्पा पाल संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए शपथ दिलाई।