मुसाबनी: सनातन धर्म के प्रचारक युवा देश-विदेश भ्रमण कर झारखंड से जगन्नाथ पुरी के लिए हुए रवाना
सनातन धर्म के प्रचार में देश विदेश के भ्रमण पर निकले युवा झारखण्ड होते हुए जग्गनाथ पूरी हुए रवाना,धर्म प्रचारक मानवेन्द्र मिश्रा और गुड्डू जाट ने अपने यात्रा के बारे में बताया कि राजस्थान के सीकर निवासी बाल ब्रह्मचारी मानवेन्द्र मिश्रा और उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ निवासी गुड्डू जाट (मोनू जाट) वर्ष 2008 से देशव्यापी धार्मिक यात्रा पर निकले हुए हैं।