दधपा गांव में भूमि विवाद को लेकर 8 दिसंबर को दो पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट की घटना हुई। प्रथम पक्ष के जावेद खान ने पवन सिंह, श्रवण सिंह और बबन सिंह पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है। वहीं दूसरे पक्ष के बच्चन सिंह ने भी जावेद खान, भला खान, कारू खान, महताब खान, फरीद खान और रोबुल खान के खिलाफ गाली-गलौज एवं मारपीट का आरोप लगाया है।