सकलडीहा: यातायात माह में सख्त कार्रवाई, जिले में 272 वाहनों का चालान, ₹299000 का जुर्माना
यातायात जागरूकता माह नवंबर-2025 के तहत चंदौली यातायात पुलिस और जनपदीय थाना पुलिस ने रविवार दोपहर से जिलेभर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान 272 वाहनों का चालान करते हुए ₹299000 का जुर्माना लगाया गया। बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, गलत नंबर प्लेट, तीन सवारी और ट्रैफिक नियमों के अन्य उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की गई।