मेड़ता: मालगाड़ी से मेड़ता पहुंची डीएपी, 39 हजार 600 कट्टे पहुंचे हैं मेड़ता
Merta, Nagaur | Nov 7, 2025 पिछले लंबे समय से डीएपी का इंतजार करें किसानों को राहत मिली है। क्योंकि शुक्रवार को मालगाड़ी में 39600 कट्टे डीएपी मेड़ता पहुंच चुके हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार दोपहर 12:00 बताया की डीएपी पहुंच चुकी है और अब किसानों को वितरित की जाएगी।