हंटरगंज: हंटरगंज के काशीकेवाल में भीषण आग, ₹2 लाख की संपत्ति राख, पीड़ित ने आपदा प्रबंधन से मुआवजे की मांग की
*हंटरगंज के काशीकेवाल में  लगी भीषण आग,दो लाख की संपति जलकर राख,पीड़ित ने आपदा प्रबंधन से किया मुआवजा की मांग*  हंटरगंज(चतरा): चतरा हंटरगंज थाना क्षेत्र के औरु पंचायत अंतर्गत काशीकेवाल गांव में शिबी यादव के घर में बुधवार की   शाम 5 बजे अचानक आग लग गई। इस दौरान लोगों में अफरातफरी मच गया। और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। स्थानीय लोगो