छतरपुर नगर: ग्राम लखनगुवा में खेत से निकलने को लेकर युवक से आधा दर्जन लोगों ने की मारपीट
पिपट थाना क्षेत्र के ग्राम लखवागुवा के रहने वाले राजन अहिरवार के साथ गांव के ही आधा दर्जन लोगों ने खेत से निकलने को लेकर आज 23 सितंबर सुबह 9:00 बजे लाठी डंडों से युवक के साथ मारपीट कर दी घायल को 108 की मदद से छतरपुर जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार जारी है।