हुसैनगंज: छाता में बिजली चोरी के मामले में विद्युत विभाग ने महिला पर प्राथमिकी दर्ज कराई
सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छाता शाह टोला के जमीला खातून पति स्वर्गीय अनवर हुसैन के द्वारा विद्युत चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।जिनका बकाया 61121 रुपया है,वही चोरी से बिजली जलाने को लेकर 9545 रुपए का विद्युत हानि हुआ है। उन्हें दोनों राशि को मिलाकर जुर्माने की राशि भी जमा करनी है। बिजली चोरी के मामले में विद्युत विभाग द्वारा कारवाई।