हिरणपुर: लखी पूजा पर कृष्णभक्तों ने की नगर परिक्रमा, अमेरिका, रूस व यूक्रेन के कृष्णभक्त भी हुए शामिल
कृष्णभक्तों ने जयकारा के साथ किया नगर परिक्रमा लक्खी पूजा के अवसर पर मंगलवार को 11 बजे हिरणपुर प्रखंड के सुंदरपुर स्थित लॉट्स टेम्पल परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुई। वही मायापुर (बंगाल) इस्कॉन से आये देशी विदेशी कृष्णभक्तों ने नगर परिक्रमा किया। लॉट्स टेम्पल निर्माण की 25 वर्ष पूर्ण होने पर पूजा कमिटी द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम