थाना क्षेत्र के खरईचा गांव में 18 दिसंबर को घर से उठाकर एक लड़की की गांव के ही एक दरिंदा में निर्मम हत्या कर गांव के बाहर नहर के किराने फेंक दिया था। अपराधी अभी तक पकड़ में नहीं आया था। जिसको लेकर गड़हनी थानाध्यक्ष ने कोर्ट से गुहार लगाकर कुर्की जब्ती का आदेश लाए है और अपराधी के घर कल कुर्की जब्ती की जाएगी। जानकारी मंगलबार शाम 5 बजे थानाध्यक्ष ने दिया।