तहसील टहरौली क्षेत्र के बंगरा बंगरी में पंचायत भवन के पास दो दिन पहले ही बनी नाली टूट कर धराशाई हो गई | समाजसेवी गौरव कुशवाहा ने कहा कि नाली निर्माण में मानक के अनुसार सीमेंट बालू का प्रयोग नहीं होने से नव निर्मित नाली ढह गई है | जिसके बाद ही पूरा मामला सामने आया है | अभिषेक आर्य ने कहा कि केवल ज्यादा पैसों की लालच में घटिया सामग्री लगा काम हुआ है |