सीकर के रानोली में शनिवार देर रात कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जल गया। जानकारी के अनुसार मां कृपा राजपूती कलेक्शन में रात 11 बजे के करीब आग लग गई। चौकीदार गोविंद को आज की जानकारी मिलने पर दुकान मालिक दिलीप सिंह और व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सामान जल चुका था।