कैंपियरगंज: नयनसर टोल प्लाजा के पास एसयूवी और पिकअप में आमने-सामने की भिड़ंत, पीपीगंज के सराफा कारोबारी के बेटे समेत दो की हुई मौत
पीपीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-28) पर गोलीगंज टोल प्लाजा के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में सराफा कारोबारी के बेटे समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया।