ब्यौहारी: ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बराछ गांव में महिला को बांधकर पीटा, मोबाइल और गहने लूटे
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बराछ गांव में किरण तिवारी के साथ गांव की महिला ललिता कहार ने पुरानी बात पर विवाद कर मारपीट की है। पुलिस ने बताया कि किरण तिवारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है महिला ने बुधवार शाम 4 बजे बताया कि मेरे साथ ललिता एवं उसके बच्चों ने मारपीट की है। और मेरा मोबाइल और गहने भी छुड़ा लिया है। पुलिस ने जांच शुरू की है।