पनागर: ढोल नगाड़ों की धुन पर पनागर की महाकाली का निकला विसर्जन जुलूस, सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
पनागर की महाकाली का विषर्जन जुलुस बड़े ही धूमधाम से निकाला गया जहा आज शरद पूर्णिमा को सोमवार शाम 6 बजे महाकाली का विषर्जन जुलूस जैसे ही पनागर से निकाला गया जिसे देखने सड़को पर जनसैलाब उमड़ पड़ा।ढोल नगाड़ों और डीजे की धुन पर विसर्जन जुलुस निकाला गया वही महाकाली के दर्शन करने और मनोकामना मांगने श्रद्दालु सड़को पर आ गए।वही महाकाली का जुलूस देर रात पनागर कुंड पहुचेगा।