गोड्डा: दौड़ा ज़िले के प्रेम टोला में धूमधाम से मनाई गई दुर्गा पूजा
Godda, Godda | Oct 4, 2025 गोड्डाजिला के प्रेम टोला में धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाया गया। गोड्डा जिला के प्रेम टोला में प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से एवं शारदा के साथ दुर्गा पूजा मनाया गया जहां पर आज शनिवार के 1:00 से मेला का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया है इसके बाद प्रतिमा का विसर्जन का भी कार्यक्रम किया जाएगा इसको लेकर प्रेम ओला पथरा बिलारी अमरपुर