हुज़ूर: सगरा थाना क्षेत्र से लापता बेटे की तलाश में परिजन पहुंचे एसपी कार्यालय, बच्चे को ढूंढने की गुहार लगाई
रीवा जिले के सगरा थाना क्षेत्र के ग्राम कपड़ी से चार दिन पूर्व लापता हुए किशोर का पता ना चल पाने के बाद आज परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे हैं। जहां पुलिस अधिकारियों से बच्चे को तलाश करने की मांग की है। इस पूरे मामले को लेकर लापता किशोर अर्पित विश्वकर्मा उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम कपड़ी थाना सगरा जिला रीवा के पिता सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा ने जानकारी दी।