अमड़ापाड़ा: अमड़ापाड़ा प्रखंड: कोल कंपनी के अधिकारी स्व. दिनानाथ शरण की 16वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
Amrapara, Pakur | Oct 12, 2025 अमड़ापाड़ा प्रखंड के आलूबेड़ा क्षेत्र अंतर्गत पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक के पूर्व कार्यकारी निदेशक स्व. दीनानाथ शरण की 16 वीं पुण्यतिथि रविवार 11 बजे करीब आमिरजोला स्थित डीबीएल कार्यालय परिसर में मनाई गई। इस अवसर पर पीएसपीसीएल के माइंस एजेंट राकेश कुमार सिंह, डीबीएल के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट ब्रजेश कुमार, सीनियर एचआर प्रिंस कुमार, बीजीआर के अधिकारी मौजूद थे.