सूरौठ: सोमली के मुकेश डागुर को विश्व जाट महासभा का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया, सूरोठ में किया गया स्वागत
सूरौठ विश्व जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरपाल चौधरी ने मुकेश डांगुर सोमली कों प्रदेश महासचिव बनायें जाने के बाद गुरुवार दोपहर 3:00 बजे सूरौठ तहसील के सर्व समाज के लोगों के द्वारा गांधी स्मारक चौराहे के पास माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत सम्मान किया गया।मुकेश जाट भारतीय किसान यूनियन टिकैत में भी राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं।