दुमका जिले में 50 प्रतिशत अनुदान पर रबी फसल की बीज वितरण के दौरान नियमों की अनदेखी का मामला सामने आया है। विभागीय प्रावधानों के अनुसार बीज केवल निबंधित किसानों को और भूमि दस्तावेज के आधार पर दिया जाना है, लेकिन निजी निबंधित बीज विक्रेता सिंदरी फर्टिलाइजर्स स्टोर्स पर सिर्फ आधार कार्ड पर ही बीज वितरण किया गया।