मावली: आलूखेड़ा गांव में घास के बीड़े में पेड़ से लटका हुआ मिला 5 दिन पुराना शव, गांव में फैली सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच
Mavli, Udaipur | Sep 17, 2025 उदयपुर जिले के भीण्डर थाना क्षेत्र के आलुखेड़ा गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जब गांव के पास स्थित घास के बीड़े में एक पेड़ से लटका हुआ लगभग पांच दिन पुराना शव मिला। भींडर पुलिस ने बुधवार शाम 4 बजे शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक की पहचान गांव के ही 50 वर्षीय देवा मीणा पुत्र कालु मीणा के रूप में हुई।