आलापुर: जैतपुर पुलिस ने दो वारंटियों को दबोचा, महीनों से थी दोनों की तलाश, भेजा जेल
जैतपुर पुलिस ने अलग अलग मामले में दो वारण्टियों को हिरासत में लेकर शुक्रवार शाम 4 बजे न्यायालय के जरिए जेल भेज दिया। इन दोनों की पुलिस को कई महीनो से तलाश थी।बताया गया कि थानाध्यक्ष धीरेंद्र आजाद ने उपनिरिक्षक मनीष कुमार और अमित साहू तथा हमराहियों के साथ वारंटी इंद्रेश पुत्र गोविंद निवासी जोलहापुर तथा शिवा पुत्र मिन्ता निवासी चैनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा।