शिकारपुर: पहासू ब्लॉक क्षेत्र में आवारा गोवंशों से किसान परेशान, फसलों को कर रहे बर्बाद #jansamasya
पहासू ब्लॉक क्षेत्र में आवारा गोवंशों से किसान परेशान, फसलों को कर रहे बर्बाद आवारा गोवंशो से फसलों को बचाने के लिए किसान खेतों पर कर रहे रखवारी।किसानों का आरोप, पहासू ब्लॉक के BDO और सेक्रेटरी से शिकायत करने के बाद भी नहीं पकड़े जा रहे आवारा गोवंश।पहासू ब्लॉक के एक दर्जन से अधिक गांव के किसान आवारा गोवंशों से परेशान।