ग्वालियर गिर्द: गिरवाई रोड पर कार सवारों का स्टंट करते वीडियो वायरल, सनरूफ पर बैठकर पी रहे थे शराब
ट्रैफिक नियमों और पुलिस व्यवस्था को धता बताते हुए एक और वाहन सवारों का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कार की सनरूफ के ऊपर बैठकर हुडदंग मचाते युवकों का वीडियो वायरल हुआ है यह वीडियो गिरवाई क्षेत्र का बताया गया है पीछे आ रहे अन्य कार के चालक ने मोबाइल से इन युवकों का वीडियो बनाया और उसे सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पता चला है कि कार सवार युवा नशे मेथे