झांसी: जिला प्रशिक्षण केंद्र से उत्तर मध्य रेलवे की 26वीं जिला रैली का शुभारंभ, कार्यक्रम 8 नवंबर तक चलेगा
Jhansi, Jhansi | Nov 5, 2025 उत्तर मध्य रेलवे स्काउट एवं गाइड झांसी मंडल की 26वीं जिला रैली का शुभारंभ 5 नवंबर को पश्चिम रेलवे कॉलोनी स्थित जिला प्रशिक्षण केंद्र में हुआ। मुख्य अतिथि जिला आयुक्त स्काउट आशुतोष चौरसिया और जिला आयुक्त गाइड रश्मि गौतम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रैली का आगाज किया। इस अवसर पर लॉर्ड बेडेन पॉवेल और लेडी पॉवेल को श्रद्धांजलि दी गई।